🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
Tera Ramji Karenge Beda Paar
हरि नाम सोही जानिए,
जो सब दुःख हर लेत।
पल में पाप मिटाय कर,
चित्त शुद्ध कर देत॥
कृष्ण नाम सोही जानिए,
जो आकर्षण कर लेत।
भक्तन के चित्त खींचकर,
चरण - कमल धर लेत॥
राम नाम सोही जानिए,
जो रमता सकल जहान।
घट - घट में जो रम रहा,
उसको राम पहचान॥
तेरा रामजी करेंगे बेड़ापार,
उदासी मन काहे को करे॥
काहे को करे, काहे को करे,
काहे को करे, काहे को करे॥
नैया तेरी राम हवाले,
लहर - लहर हरि आप सँभाले।
हरि आप ही उठावे तेरा भार,
उदासी मन काहे को करे॥
काबू में मँझधार उसी के,
हाथों में पतवार उसी के।
तेरी हार भी नहीं है तेरी हार,
उदासी मन काहे को करे॥
सहज किनारा मिल जायेगा,
परम सहारा मिल जायेगा।
डोरी सौंप के तो देख इक बार,
उदासी मन काहे को करे॥
तू निर्दोष तुझे क्या डर है,
पग पग पर साथी ईश्वर है।
जरा भावना से कीजिये पुकार,
उदासी मन काहे को करे॥
जय श्री गुरु महाराज जी की
🎙️हरिओम शरण Hariom Sharan