🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
Tere Deedaar Ke Liye Banda Hairan
ब्रह्मानन्द भजन Brahmanand lyrics
तेरे दीदार के लिए बन्दा हैरान है।
सुनते नहीं हो क्यों अरज मेरी
आप तो दयानिधान है..............
काशी गया द्वारका, मथुरा में फिर लिया।
मिला नहीं मुझको तेरा, असली मुकाम है॥
फिरा तेरी तलाश में, मैं जंगल पहाड़ में।
देखा नहीं किसी जगह पर, तेरा निशान है॥
पूछा सन्त औलियों से, तेरा खासकर पता।
रहता है तेरे पास वो, यह उनका बयान है॥
कर मेहर की नज़र मुझे अब दरस दीजिए।
ब्रह्मानन्द तेरे चरणों में मेरी कुर्बान जान है॥
🚩जय श्री गुरु महाराज जी की 🌻🙏🏻
🎙️नारायण स्वामी Narayan Swami
राग भैरवी Raag Bhairavi