🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
Tumhi Ho Mata Pita Tumhi Ho
तुम्हीं हो माता, पिता तुम्हीं हो।
तुम्हीं हो बन्धु, सखा तुम्हीं हो॥
तुम्हीं हो साथी तुम्हीं सहारे।
कोई न अपना सिवा तुम्हारे॥
तुम्हीं हो नैया तुम्हीं खेवैया।
तुम्हीं हो बन्धु, सखा तुम्ही हो॥
जो खिल सके न वो, फूल हम हैं।
तुम्हारे चरणों की धूल हम हैं॥
दया की दृष्टि सदा ही रखना।
तुम्हीं हो बन्धु, सखा तुम्हीं हो॥
🎙️मास्टर राणा Master Rana