🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
Tumhe chhod koi hamara nahi hai
हरे राम भजन Hare Ram bhajan lyrics
तुम्हें छोड़ कोई हमारा नहीं है।
अभय हों जिसे पा, सहारा नहीं है॥
न मात पिता मीत, कोई भी जग में।
हितैषी तेरा सा, सहारा नहीं है॥
कृपा करते मुझपे, हिचकते हो मोहन?
क्या मुझसा अधम कोई तारा नहीं है?
तरें किस तरह नाथ, संसार सागर?
कहीं भी तो दिखे, किनारा नहीं है॥
पतित 'राम' से जो घिनावोगे भगवन,
तो इसमें अजस क्या तुम्हारा नहीं है?