🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
Tum Karo Daya Mere Sai Nanak
नानक गुरबानी सबद Gurbaani
तुम करो दया मेरे सांई॥
ऐसी मति दीजै मेरे ठाकुर,
सदा सदा तुध ध्याई॥
हे मेरे ठाकुर ! मुझे ऐसी सुमति दीजिए कि मैं सदा तेरा ही ध्यान करता रहूँ।
पानी पखा पीसओ संत आगै,
गुण गोविन्द जस गाई।
साँस साँस मन नाम सम्हारै,
एहो बिश्राम निधि पाई॥
मैं संतों की सेवा में पानी ढोता हूँ, पंखा करता हूँ, भोजन के लिए गेहूँ पीसता हूँ और गोविन्द के गुण गाता हूँ। मेरा मन श्वास-श्वास से नाम जपता रहता है, इस प्रकार मैंने विश्राम रुपी निधि पायी।
तुमरी कृपा ते मोह मान छूटै,
बिनस जाए भरमाई।
अनदरूप रवेओ सब मध्ये,
जत कत पेखो जाई॥
तुम्हारी कृपा से मेरा मोह-अभिमान छूट गया तथा भ्रम का भी नाश हो गया। प्रभु का यह आनन्दस्वरूप सबमें समाया हुआ है, मैं जिधर-किधर भी जाता हूँ, उसे ही देखता हूँ।
तुम दयाल कृपाल कृपानिधि,
पतित पावन गोसाई।
कोटि सुख आनन्द राज पाए,
मुख ते निमख बुलाई॥
हे पतित पावन स्वामी ! तुम बड़े दयालु, कृपालु एवं कृपानिधि हो। मैंने मुँह से पलभर तेरे नाम का उच्चारण करके करोड़ों सुख एवं आनन्द का राज पा लिया हैं।
जाप ताप भगत सा पूरी,
जो प्रभ कै मन भाई।
नाम जपत तृस्ना सब बुझी है,
नानक तृप्त अघाई॥
केवल वही पूजा, तपस्या एवं भक्ति पूर्ण होती है, जो प्रभु के मन में भाती है। हे नानक! नाम जाप करने से मेरी सारी तृष्णा बुझ गयी है, अब मैं पूरी तरह से तृप्त हो गया हूँ।
🚩श्री निरंजनी अद्वैत आश्रम,भाँवती🙏🏻
🎙️ मनिंदर सिंह Maninder Singh
🎙️ सतविंदर सिंह Satwinder Singh