🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
Tu hi tu gurudev hamara Dadu Dayal lyrics
तन भी तेरा मन भी तेरा, तेरा पिण्ड पिरान।
सब कुछ है तेरा बस तू है मेरा, यह दादू का ज्ञान॥
तू ही तू गुरुदेव हमारा, सब कुछ मेरे नाम तुम्हारा॥
तुम ही पूजा तुमही सेवा, तुमही पाती तुमही देवा॥
योग यज्ञ तू साधन जापं, तुम ही मेरे आपै आपं॥
तप तीर्थ तू व्रत स्नाना तुमही ज्ञाना तुमही ध्याना॥
वेद भेद तू पाठ पुराणा, दादू के तुम पिंड पराणा॥