🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
Tu Hi Mere Rasna Dadu Bhajan
तू ही मेरे रसना तू ही मेरे बैना।
तू ही मेरे श्रवना तू ही मेरे नैना॥
तू ही मेरे आतम कँवल मँझारी।
तू ही मेरे मनसा तुम्ही परिवारी॥
तू ही मेरे मन ही तू ही मेरे सांसा।
तू ही मेरे सुरतैं प्राण निवासा॥
तू ही मेरे नख शिख सकल सरीरा।
तू ही मेरे जिय रे पावन नीरा॥
तुम्ह बिन मेरे और कोई नाहीं।
तू ही मेरे जीवन 'दादू' मांही॥
🚩जय श्री गुरु महाराज जी की🙏🏻
🎙️अजय चक्रवर्ती Ajoy Chakraborty
🎙️ हरिहरन Hariharan दादू भजन