🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
Tu Agar HumKalam Ho Jaye Ghazal
Mazhar Sufi Kalam Lyrics
तू अगर हमकलाम हो जाये।
हम फकीरों का काम हो जाये॥
मैं बड़ा खुशनसीब हो जाऊँ।
तू अगर मेरे नाम हो जाये॥
जो तुझे देख ले किसी सूरत।
वो तुम्हारा गुलाम हो जाये॥
तू निगाहें जो फेर ले मुझसे।
मेरा किस्सा तमाम हो जाये॥
ऐ परिन्दों घरों को लौट आना।
इससे पहले कि शाम हो जाये॥
उनके दर पर पड़े हुए मजहर।
उम्र मेरी तमाम हो जाये॥
🎙️ ओस्मान मीर Osman Mir
🎙️अतुल्लाह खान Atullah Khan