🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
Darte Raho Ye Zindgi Bekaar Madhav
डरते रहो ये जिन्दगी बेकार ना हो जाये।
सपने में किसी जीव का, अपकार ना हो जाये॥
पाया है तन अनमोल सदाचार के लिए।
विषयों में कहीं फँसके, अनाचार ना हो जाए॥
सेवा करो सब जीव की, शुभ कर्म हरि भजन।
इतना भी करके मन में, अहंकार ना हो जाए॥
मंजिल है असल मुक़ाम की तय करनी है तुझे।
इस ठग नगरी में फँसके गिरफ्तार ना हो जाए॥
माधव लगी है बाजी माया मोह जाल की।
धोखे में आके अबके कहीं हार ना जाए॥
🚩 जय श्री गुरु महाराज जी की 🙏🏻🥀
🎙️ रामचन्द्रजी गोयल Ramchandra Goyal