🕉️🎯👌🏻 श्री हरिपुरुषाय नमः 🫂🌍
Jaisa Sadguru Sunida Taiso hi Main Deeth
Gurbaani Nanak Shabad गुरबानी सबद नानक
जैसा सद्गुरु सुणीदा तैसो ही मैं दीठ॥
जैसा मैंने सच्चे गुरु के विषय में सुना है, वैसा ही मैंने उन्हें देखा है। अर्थात् वेद शास्त्र जैसा सद्गुरु के लक्षण बताते हैं ब्रह्मनिष्ठ श्रोत्रिय इत्यादि। वैसे ही लक्षण मैंने सद्गुरु में पाया है।
बिछुड़िआ मेले प्रभ हरि दरगह का बसीठ॥
वह बिछड़े हुओं को परमेश्वर से पुनः मिलाता है; वह प्रभु के दरबार में मध्यस्थ है। सर्वव्यापी सृष्टिकर्ता का साक्षात्कार को कराने में मेरे गुरु मेरी अंतरात्मा के मध्यस्थ हैं।
हरिनामो मन्त्र दृढाइदा, कटे हउमै रोग॥
सद्गुरु प्रदत्त दृढ़तापूर्वक जपा गया भगवान का नाम मंत्र अहंकार रूपी रोग को काट देता है।
'नानक' सद्गुरु तिना मिलाइआ,
जिना धुरे पइआ संजोग॥
हे नानक, केवल वही सच्चा गुरु पाता है, जिसके लिए ऐसा मिलन पहले से ही निश्चित है। 'पुण्य पुंज बिन मिलहि न सन्ता। सतसंगति संसृति कर अंता'।
🚩श्री निरंजनी अद्वैत आश्रम भाँवती🙏🏻
🎙️गुरशेर सिंह Gursher Singh
राग मधुवन्ती Raag Madhuvanti