🕉️🎯👌🏻 श्री हरिपुरुषाय नमः 🌍🫂
Jab Saunp Diya Sab Bhaar Tumhe
जब सौंप दिया सब भार तुम्हें।
फिर मारो या त्यागो कहे हम क्या॥
अब आप ही प्यारे विचार करो।
इस दीन दुःखी को सहारा है क्या॥
मँझधार में लाके डुबाओ हमें,
चाहे लाके किनारे उबारो हमें।
हम तेरे है तेरे रहेंगे सदा,
अब और किसी को निहारेंगे क्या॥
🚩श्री निरंजनी अद्वैत आश्रम,भाँवती🙏🏻
🎙️प्रदीप श्रीवास्तव Pradeep Shrivastava