🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
Jabse Tune Mujhe Deewana Bana Rakha
जब से तूने मुझे दीवाना बना रक्खा है।
संग हर शख़्स ने हाथों में उठा रक्खा है॥
उसके दिल पर भी कड़ी इश्क़ में गुज़री होगी।
नाम जिसने भी मोहब्बत का सज़ा रक्खा है॥
पत्थरों आज मेरे सिर पे बरसते क्यूँ हो।
मैंने तुमको भी कभी अपना ख़ुदा रक्खा है॥
अब मेरी दीद की दुनिया भी तमाशाई है।
तूने क्या मुझको मोहब्बत में बना रक्खा है॥
पीजाअय्याम की तल्ख़ी को भी हँसके नासिर।
ग़म को सहने में भी क़ुदरत ने मज़ा रक्खा है॥
🎙️ अबिदा परवीन Abida Parveen Ghazal
🎙️अतुल्लाह खान ग़ज़ल Atullah Khan
🎙️ गुलाम अली गजल Ghulam Ali