🕉️🎯👌🏻 श्री हरिपुरुषाय नमः 🌍 🫂
Janm Janm Ko Das Tumharo Brahmanand
जन्म जन्म को मैं दास तुम्हारो,
करुणाकर अब तार मुरारे॥
जन्म भवसागर जल तरंग कठिन है,
किस विधि जाऊँ पार मुरारे॥
जन्म तुम बिन और न बालक मेरो,
वंचक सब परिवार मुरारे॥
जन्म मैं गुणहीन दोष परिपूरण,
अपनी ओर निहार मुरारे॥
ब्रह्मानन्द विलम्ब न कीजे सुनिए,
मेरी पुकार मुरारे॥