🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
Gyaan De Gurudev Ne Mere Dil Ka
Brahmanand Bhajan ब्रह्मानन्द भजन
ज्ञान दे गुरुदेव ने मेरे दिल का
भर्म मिटा दिया ॥ टेक॥
जाता था देखन को जिसे
मथुरा बनारस द्वारका।
सोही चेतन देव को
घट में मेरे दिखला दिया॥
इस नज़र से जगत को मैं
देखता था जुदा जुदा।
जीव जूण अनेक में मुझे
एक रूप बता दिया॥
जगत साँचा मानकर के
फिरता था मैं भटका हुआ।
स्वप्ने समान विचार के
सब नाश रूप जता दिया॥
सुख दुःख भूख प्यास,
जीवन मरण धर्म शरीर के।
ब्रह्मानन्द रूप स्वरूप को
करके जुदा दिखला दिया॥
जय श्री गुरु महाराज जी की🙏🏻
🎙️पं. नारायण दास Pt. Narayan das