🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
Jo Nam Ka Pratap Hai Brahmanand
जो नाम का प्रताप है।
तुम्हें याद हो कि ना याद हो॥
गजराज पे विपदा पड़ी,
मन में जपा हरि हरि।
ग्राह मारकर मुक्ति करी,
तुम्हें याद हो कि ना याद हो॥
जब दैत्य चाबुक मारिया,
प्रह्लाद नाम उच्चारिया।
नख से असुर को बिदारिया,
तुम्हें याद हो कि ना याद हो॥
ध्रुव को पिता ने निकाल दिया,
हरि नाम मन में बसा लिया।
उसे अचल धाम दिला दिया,
तुम्हें याद हो कि ना याद हो॥
द्रौपदी की लाज उतारिया,
जब कृष्ण कृष्ण पुकारिया।
ब्रह्मानन्द चीर ओढ़ा दिया,
तुम्हें याद हो कि ना याद हो॥
जय श्री गुरु महाराज जी की 🙏🏻