🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
Jo Jo Deese So So Rogi Nanak Gurbani
जो जो दीसै, सो सो रोगी।
रोग रहित मेरा सद्गुरु जोगी॥
हउमैं रोग मानुख को दीना,
काम रोग मैगल बस लीना।
दृष्ट रोग पच मुए पतंगा,
नाद रोग खप गए कुरंगा॥
जिह्वा रोग मीन ग्रसिआनो,
बासन रोग भँवर विनसानो।
हेत रोग का सगल संसारा,
त्रिबिध रोग में बंधे बिकारा॥
रोगे मरता रोगे जनमै,
रोगे फिर फिर जोनी भरमे।
रोग बन्ध रहन रति न पावै,
बिन सद्गुर रोग कतहुँ न जावै॥
पारब्रह्म जिस कीनी दया,
बाँह पकड़ रोग काढ़ लिया।
टूटे बन्धन साध संग पाया,
कह नानक गुरु रोग मिटाया॥
🎙️ सतविंदर सिंह Satwinder Singh