🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
Chalo Ki Ham Bhi Zamane Ke Sath
सदा अंबालवी गजल Sada Ghazal lyrics
चलो कि हम भी जमाने के साथ चलते हैं।
नहीं बदलता जमाना तो हम बदलते हैं॥
बुला रही है हमें तल्खियां हक़ीक़त की।
ख्यालोंख्वाब की दुनिया से अब निकलते हैं॥
बुझी है आग कभी पेट की उसूलो से।
ये उनसे पूछिये जो गर्दिशों में पलते हैं॥
उन्हें ना तोलिये तहज़ीब के तराजू में।
घरों में ना जिनके चूल्हे ना दीप जलते हैं॥
ज़रा सी आस भी ताबिर की नहीं जिनको।
दिलों में ख्वाब वो क्या सोचकर मचलते हैं॥
मिज़ाज तेरे गमों का सदा निराला है।
कभी ग़ज़ल तो कभी गीत बनकर ढलते हैं॥
🚩जय श्री गुरु महाराज जी की🙏🏻🥀
🎙️गुलाम अब्बास खां Ghulam Abbas khan