🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
Gurudev Hamare Aaya Gangaramji
गुरुदेव हमारे आया।
लख-चौरासी भटकत भटकत,
अब के दर्शन पाया॥
सतलोक से आया सद्गुरु,
अमृत वाणी लाया।
उण झारी का अमृत पीवे,
परमानन्द उपजाया॥
सद्गुरु आकर बाग लगाया,
प्रेम रा नीर पिलाया।
फभला बाग फला बहुतेरा,
पाक्या जब फल खाया॥
अडसठ तीरथ गुरु चरण में,
तहाँ बैठ में नहाया।
लीना झकोरा गुरु ज्ञान का,
सबही पाप मिटाया॥
जसीराम जी समर्थ दाता,
सूता जीव जगाया।
कहे गंगाराम सुनो भाई साधो,
महिमा मंगल गाया॥