🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🫂🌍
Gurudev Daya Karke Mujhko Lyrics
गुरुदेव दया करके मुझको अपना लेना।
मैं शरण पड़ा तेरी, चरणों में जगह देना॥
करूणानिधि नाम तेरा करुणा दिखलाओ तुम,
सोये हुए भाग्यों को, हे नाथ जगाओ तुम।
मेरी नाव भँवर डोले, इसे पार लगा देना॥
तुम सुख के सागर हो, निर्धन के सहारे हो,
इस तन में समाये हो, मुझे प्राणों से प्यारे हो।
नित माला जपूँ तेरी, नहीं दिल से भुला देना॥
पापी हूँ या कपटी हूँ, जैसा भी हूँ तेरा हूँ,
घर बार छोड़कर मैं, जीवन से खेला हूँ।
दुःख का मारा हूँ मैं, मेरा दुखड़ा मिटा देना॥
मैं सबका सेवक हूँ, तेरे चरणों का चेरा हूँ,
नहीं नाथ भुलाना मुझे, इसे जग में अकेला हूँ।
तेरे दर का भिखारी हूँ, मेरे दोष मिटा देना॥
🎙️ दिनेश भट्ट Dinesh Bhatt
🎙️ प्रकाश माली Prakash Mali