🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
Guruji Daras Bina Jiyra Mora Tarse
ब्रह्मानन्द भजन Brahmanand lyrics
गुरुजी! दरस बिना जियरा मोरा तरसे,
गुरुजी! मेरे नैनन में जल बरसे॥
मैं पापन अवगुण की रासी,
कैसे करे प्रभु निज की दासी।
काया कम्पत है तेरे डर से॥
पतित उद्धारण नाम तुम्हारा,
दीजे गुरुजी मुझको सहारा।
देखो दया और प्रेम नजर से॥
शरण में पड़ी आय तिहारी,
माफ करो अब भूल हमारी।
भुजा गहो निज कर से॥
तुम बिन और ना पालक मेरा,
ब्रह्मानन्द भरोसा तेरा।
विनती करत हूँ तेरे दर पे॥
🚩जय श्री गुरु महाराज जी की🙏🏻
🎙️ ओस्मान मीर Osman Mir
🎙️ललिता गोदारी Lalita Godhara