🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
Guru Bin Gyaan Nahi Guru Bin
Sundardas Bhajan सुन्दरदास भजन
गुरु बिन ज्ञान नहीं गुरु बिन ध्यान नहीं
गुरु बिन आतम विचार न लहत है॥
गुरु बिन प्रेम नहीं, गुरु बिन नेम नहीं,
गुरु बिन शीलहुँ सन्तोष न गहत है॥
गुरु बिन प्यास नहीं, बुद्धि विकास नहीं,
भ्रमहुँ को नाश नहीं, संशय ही रहत है॥
गुरु बिन बाट नहीं कौड़ी बिन हाट नहीं,
'सुन्दर' प्रगट लोक वेद यूँ कहत है॥
जय श्री गुरु महाराज जी की🙏🏻