🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
Kaise Mile Khuda Se Jo Khud Se
ढूँढेगा क्या उसे जिसे अपना पता नहीं।
कैसे मिले खुदा से जो खुद से मिला नहीं॥
क्या है तू, कौन है तू, ज़रा जान ऐ बशर
उसकी खबर से पहले कुछ अपनी तो ले खबर
उससे ऐ नामुराद तआरूफ तेरा हो क्या
तुझसे ही जब तेरा ताल्लुक हुआ नहीं
तौफिक इक से इक, तुझे मालिक ने की अता
हिर्स-ओ-हवस के जाल में तू है मगर फँसा
तू उसकी नेमतों में ही खोया हुआ 'सदा'
उसकी तरफ तो ध्यान तेरा गया नहीं
ऐ बशर- हे मनुष्य
ऐ नामुराद- हे अभागे
तआरूफ- जान-पहचान
ताल्लुक- सम्बन्ध
तौफिक़- शक्ति/सामर्थ्य
अता- दिया/दान
हिर्स-ओ-हवस- मोहजाल
नेमतों- ईश्वर प्रदत्त चीज़ें
🚩जय श्री गुरु महाराज जी की 🙏🏻
🎙️गुलाम अब्बास Ghulam Abbas