🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
Kis Devta Ne Aaj Mera Dil Chura
Brahmanand Bhajan Bharti Vyas
किस देवता ने आज मेरा दिल चुरा लिया।
दुनिया की खबर न रही तन को भुला दिया॥
रहता था पास में सदा, लेकिन छिपा हुआ।
करके दया दयाल ने परदा उठा लिया॥
सूरज न था न चाँद था, बिजली न थी वहाँ।
एकदम अजब शान का जलवा दिखा दिया॥
फिर के जो आँख खोलकर ढूँढ़न लगा उसे।
गायब था नजर से सोई फिर पास पा लिया॥
करके कसूर माफ मेरे जन्म जन्म के।
ब्रह्मानन्द अपने चरण में मुझको लगा लिया॥
🚩श्री निरंजनी अद्वैत आश्रम भाँवती🙏🏻
🎙️ ओस्मान मीर Osman Mir
ब्रह्मानन्द भजन 🎙️भारती व्यास