🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
Koshishen koi lakho bhale hi kare
कोशिशें कोई लाखों भले ही करें।
किन्तु सद्गुरु बिना बात बनती नहीं॥
ग्रन्थ पढ़ ज्ञान पा लेना आसान है,
अपना आनन्द पाना बड़ी बात है।
तन को जल से धुलाना सरल है मगर,
मन को निर्मल बनाना बड़ी बात है।
पन्थ में भेष में, देश परदेश में,
चित्त रहता फँसा राग अरु द्वेष में।
दिल किसी का जलाना कठिन है क्या,
ज्ञान दीपक जलाना बड़ी बात है।
तन के विद्वान् विद्या के अभिमान में,
अपना मत को चलाना असंभव नहीं,
पूरे संयम सहित धर्म की राह पर,
जिन्दगी को चलाना बड़ी बात है।
घट में राजेश्वरानन्द भरपूर,
पाने वाला मगर, फिर भी क्यूं दूर है।
क्योंकि सुन गुरुवचन मोह की नींद को,
त्यागकर जाग जाना बड़ी बात है॥