🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
Karo Man Guru Charan Lagayenge
भव से पार लगायेंगे जो,
गा ले उनके गीत॥
करो मन गुरु चरण सूँ प्रीत।
माया की झूठी नगरी में,
वो ही साँचे मीत....................
धन यौवन मद ने भरमाया
पाँच विकारों से बौराया
सद्गुरु की सेवा से तेरी
हार बनेगी जीत.................
सब गुनिजन जिनके गुण गावे
ब्रह्मा विष्णु शंकर ध्यावे
गुरु बिन ज्ञान कोई न पावे
ऐसी प्रभु की रीत.................
सद्गुरु तुझ पर कृपा करेंगे
तेरे सारे दुःख हर लेंगे
हर पल फिर तू सुन पायेगा
अनहद का संगीत...................