🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
Kya Guman Karna He Kabeer lyrics
क्या गुमान करना है,
मिट्टी से मिल जाना है।
मान अपमान छोड़कर तू,
सन्त चरण में आना॥
मिट्टी खोदकर महल बनाया,
गँवार कहे घर मेरा है।
आ गया भँवरा ले गया जी,
घर तेरा नहीं मेरा है॥
मिट्टी खाना मिट्टी पीना,
मिट्टी करना भोग।
मिट्टी से मिट्टी मिल गयी तो,
ऊपर चले सब लोग॥
हाड़ जले जैसे लकड़ी की मूली,
बाल जले जैसे घासा।
सोने सरीखी काया जल गयी,
कोई न आवे पासा॥
कहत 'कबीर' सुनो भाई साधो,
झूठी है सब माया।
भजन करो, कुछ ध्यान धरो,
पवित्र होगी काया॥
जय श्री गुरु महाराज जी की🙏🏻
🎙️नारायण स्वामी Narayan Swami