🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
Kripa Ki Jo Na Hoti Aadat Bindu
कृपा की जो न होती आदत तुम्हारी।
तो सूनी ही रहती अदालत तुम्हारी॥
जो दीनों के दिल जगह तुम न पाते।
किस दिल में होती हिफाजत तुम्हारी॥
गरीबों की दुनिया है आबाद तुमसे।
गरीबों से है बादशाहत तुम्हारी॥
न मुल्जिम होते न तुम होते हाकिम।
न घर घर में होती इबादत तुम्हारी॥
तुम्हारी उल्फत के दृग बिन्दु है ये।
तुम्हें ही सौंपते हैं अमानत तुम्हारी॥
🎙️ दिनेश भट्ट Dinesh Bhatt