🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
Kaun Jaane Gun Tere Nanak Gurbaani
तेरे गुण बहुते मैं एक न जानिया,
मैं मूर्ख कुछ दीजै।
प्रणवत नानक सुन मेरे साहेबा,
डूबता पत्थर लीजै॥
कौन जाने गुण तेरे,
ऊँचे अपार बेअन्त स्वामी॥
गावत ऊधरे सुनते ऊधरे,
बिनसे पाप घनेरे॥
जेता सागर नीर भरिया,
तेते अवगुण हमारे।
दया करो कछु मेहर उपावो,
डूबदे पत्थर तारे।
मोको तार ले रामा... तार ले,
रामा... तार ले॥
पशु प्रेत मुग्ध को तारे,
पाहन पार उतारे॥
'नानक दास' तेरी सरनाई,
सदा सदा बलिहारै॥
🚩जय श्री गुरु महाराज जी की 🙏🏻
🎙️हरगुन कौर Hargun Kaur
🎙️ सतविंदर सिंह Satwinder Singh