🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
Aise Gur Ko Bal Bal Jaaiye
Nanak Shabad Gurabaani
ऐसे गुर को बल बल जाइए
आप मुक्त मोहे तारे............
ऐसे सद्गुरु को बार-बार बलिहारी जाना चाहिए । जो स्वयं बन्धनों से मुक्त है और मुझे भी भवसागर से पार करते हैं।
नारायन नरपत नमस्कारे।
नारायन नरपत नमस्कारे॥
ऐसे गुरु नारायण रूप है, जो सभी प्राणियों के स्वामी हैं, उनको मेरा नमस्कार
कवन कवन कवन गुण कहिए।
अन्त नहीं कछु पावे..........
मैं उनके किस-किस गुण का वर्णन करूँ,
उनके गुणों की कोई सीमा (अन्त) नहीं है।
लाख लाख लाख कहि करोरे।
को है ऐसो बिचारे.......
संसार में लाखों करोड़ों लोग है, पर कुछ बिरले ही उनका गुणगान करते हैं।
बिसम बिसम बिसम ही भी है।
लाल गुलाल रंगावे..........
आश्चर्य है, आश्चर्य है, आश्चर्य है, ऐसे आश्चर्यजनक रूप से मेैं प्रभु के लाल (प्रेम) के रंग में रंग गया हूँ।
कहो नानक संतन रस आई है।
ज्यों चाख गूंगा मुस्कावे॥
नानक कहते हैं ये परम रस सन्तो ने ऐसे चखा है, जैसे गूंगा व्यक्ति गुड़ खाकर मुस्कराता है, परन्तु स्वाद नहीं बता सकता।
नानक सबद गुरबानी
🚩 श्री निरंजनी अद्वैत आश्रम भाँवती🙏🏻
🎙️ हंसराज हंस Hansraj Hans
🎙️ सतविंदर सिंह Satwinder Singh
राग मेघ Raag Megh