🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
Ek Din Jana Hoga Zaroor Kabeer
एक दिन जाना होगा जरूर॥
हमेशा रहना नहीं है फिर क्यों है मगरूर।
तेरे बाप का घर नहीं फिर क्यों है मगरूर॥
हिरण्यकश्यप और हिरनादिक,
करो तपस्या पूर।
बैर किया प्रह्लाद वत्स से,
मिल गया माटी धूर॥
रावण काम नेह के माता,
बहुत कहे हम सूर।
रामचन्द्र से बैर बढायो,
हो गये चकनाचूर॥
राम लक्ष्मण भले ज्ञानी,
भये मर्यादा पूर।
वो भी जग में रह न पाये,
समझ देखो मनपूर॥
जैसा कर्म करेगा कोई,
तैसा मिले जरूर।
कहत कबीर सुनो भाई साधो,
देखो काल हजूर॥
🎙️अंकित सारंग Ankit Sarang
🎙️चन्दूलाल कबीरपंथी Chandulal