🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
Aayo Sunan Padhan Ko Baani
नानक गुरबानी Nanak Gurbaani
आयो सुनन पढ़न को बाणी।
नाम बिसार लगे अन लालच,
बिरथा जन्म प्राणी॥
मनुष्य इस दुनिया में गुरु के उपदेश सुनने और कीर्तन करने आया है, परन्तु भगवन्नाम भूलकर अन्य प्रलोभनों में पड़कर अपना जन्म व्यर्थ गंवा रहा है।
समझ अचेत चेत मन मेरे,
कथी सन्तन अकथ कहाणी।
लाभ लेहो हरि हिरदै अराधो,
छुटकै आवण जाणी॥
अरे मेरे मूर्च्छित मन! सचेत हो जाओ और समझ लो; सन्त भगवान की अव्यक्त वाणी बोलते हैं, अतः अपने जीवन का लाभ लो, अपने हृदय में प्रभु की आराधना करो; इससे तुम्हारा आना-जाना छूट जाएगा।
उद्यम सकति सिआणप तुमरी,
देहि ता नाम बखाणी।
सेई भगत भगति से लागे,
'नानक' जो प्रभु भाणी॥
प्रयत्न, शक्ति और चतुराई (बुद्धिमानी) ये आपकी ही हैं; आपने मुझे ये दी तो मैं आपका नाम जपता हूँ। हे नानक! वे ही भक्त हैं और वे ही भक्ति में आसक्त हैं, जो भगवान को भा जाते हैं।
🚩जय श्री गुरु महाराज जी की🙏🏻
🎙️ हरजिंदर सिंह Harjinder Singh