🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
Aap ho jugat mukti ke data Dharmidas
गुरु गोविंद दोऊ खड़े, काके लागूं पाय।
बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताय॥
आप हो जुगत मुक्ति के दाता।
और धणी कुण म्हारो................
गुरु सा कोई विधि पार उतारो॥
ऊंडा ऊंडा नीर अथह जल भरिया,
दिखत नहीं है किनारो।
बाल बराबर पाळ कहीजे,
पवना को चले सारो.................
चाह चमारी करत ख्वारी।
दिल नहीं देत सहारो...............
तृष्णा आदि को बाण चालत है,
गुरु आप बंधावनहारो..............
मोह मगरमच्छ मूंडो फारिया,
भँवर पड़यो अति भारो..........
दुविधा लारे म्हारे लाग रही,
काल को बाजे नगारो............
सन्त साहिब का रूप है सन्त सच्चिदानन्द।
जिसपे दया हो संत की, टूट जाये जमफंद॥
गुरु सा वचन हाथ ले चाबुक,
नाम की नौका डारो................
कहत कबीर सा धर्मीदास ने,
इस विधि लगे किनारो............