🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
Aao Sajna Ho Dekha Darshan Tera
नानक गुरबानी Nanak Gurbaani lyrics
आओ सजणा हौं देखा,
दरसन तेरा राम।
घरि आपनड़े खड़ी तका मैं,
मन चाउ घनेरा राम॥
हे मेरे साजन! आइए! जिससे मैं तेरे दर्शन कर सकूँ। मैं अपने हृदय-घर में पूरी सजगता से तेरा इन्तजार कर रही हूँ। मेरे मन में बड़ी अभिलाषा है कि मुझे तेरे दर्शन हो।
मन चाउ घनेरा सुण प्रभ मेरा,
मैं तेरा भरवासा।
दरसन देख भई निह केवल,
जन्म-मरण दुःख नासा॥
हे मेरे प्रियतम प्यारे! मेरी विनती सुन। मेरे मन में तेरे दर्शनों के लिए बड़ा ही उत्साह है। मुझे भरोसा (आसरा) भी तेरा ही है। जिस जीव-स्त्री ने तेरे दर्शन कर लिए वह इच्छा-रहित हो गई। उसके जन्म-मरण सहित सारे दुःख दूर हो गए।
सगल जोति जाता तू सोई,
मिलिआ भाइ सुभाए।
नानक साजन को बल जाइए,
साँच मिले घर आए॥
हे प्राणप्यारे! सारे जीवों में तेरी ही ज्योति है जान लिया है। आप प्रेम के माध्यम से सहज रूप से मिलते हैं। हे नानक! मैं अपने सजन बलिहारी जाती हूँ। जो जीव-स्त्री सदा सत्संग करती है, उसके हृदय-घर में वह आता है।
🚩श्री निरंजनी अद्वैत सेवा संस्थान भाँवती🥀
🎙️ सतविंदर सिंह Satwinder Singh