🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
Alakh Milan Ke Kaaj Fakiri Das Savo
अलख मिलन के काज फकीरी,
लेकर फिरूँ मैं जंगल में,
तेरी सूरत के काज फकीरी॥
तुही तुही तार लग्यो दिल अन्दर,
रहूँ सदा एक रंगन में।
तीन लोक की फ़िक्र मिटाने की,
फ़िक्र है मेरे अन्दर में॥
भभक भभूति रमाऊँ रोम में,
नहाकर ज्ञान गंगन में।
समता कफ़नी शिला पे डारी,
ओढ़ रखी मेरे अंगन में॥
भिक्षा करूँ मैं भजन भाव की,
रहूँ सदा सत्सङ्गत में।
किए कर्म मेरे सब मिटा दे,
मालिक तेरा मंगन हूँ मैं॥
मिले कोई संत मिटे दुःख तन को,
पड़ा हूँ मैं दुनिया के दंगन में।
दास सवो कहे कर जोरी,
रखिए गुरुजी मोहे चरणन में॥
जय श्री गुरु महाराज जी की🙏🏻
🎙️नारायण स्वामी Narayan Swami
🎙️ललिता गोदारा Lalita Godhara