🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
Ardaas Suno Ardaas Deenanaath
नानक गुरबानी Nanak Gurbaani
अरदास सुनो अरदास दीनानाथ।
कर कृपा गोविन्द प्रभ प्रीतम॥
हे दीनानाथ! मेरी प्रार्थना सुनो। हे गोविन्द! हे प्रभु! हे प्यारे! कृपा करो।
निकस रे पंखी सिमर हर पाँख।
मिल साधु शरण गहो पूरण।
राम रतन हियरे संग राख॥
हे प्रेम पंछी बाहर आओ! प्रभु के ध्यानपूर्ण स्मरण को अपने पंख बनने दो। पवित्र महापुरुषों की शरण ग्रहण करो और हृदय में राम रूपी रत्न धारण करो।
भ्रम की कुई तृष्णा रस पंकज,
अति तीखण मोह की फाँस।
काटनहार जगद्गुरु गोविन्द,
चरण कमल ताके करो निवास॥
भ्रम रुपी कुई है, जिसमें तृष्णा रूपी अनेक कमल उत्पन्न हो रहे हैं और मोह भयंकर गले की फाँस पड़ी हुई है, इसे काटने वाला ही जगद्गुरु है, उनके चरण कमलों में निवास करो।
कर गहि लेहुँ नानक के स्वामी।
जीऊ पिण्ड सब तुम्हरे रास॥
मेरा हाथ पकड़ लो, हे नानक के मालिक; मेरा तन-मन-प्राण सब तुम्हारे लिए है।
🚩श्री निरंजनी अद्वैत आश्रम,भाँवती🙏🏻
🎙️ सतविंदर सिंह Satwinder Singh