🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
नाथ आज मैं काह न पावा।
मिटे दोष दु:ख दारिद्र दावा॥
Ab Saup Diya Is Jivan Ka
अब सौप दिया इस जीवन का,
सब भार तुम्हारे हाथों में।
है जीत तुम्हारे हाथों में,
और हार तुम्हारे हाथों में॥
मेरा निश्चय है बस एक यही,
एक बार तुम्हें पा जाऊँ मैं।
अर्पण कर दूँ दुनियाभर का,
सब प्यार तुम्हारे हाथों में॥
मैं जग रहूँ तो ऐसे रहूँ,
ज्यों जल में कमल का फूल रहे।
मेरे सब गुण-दोष समर्पित हो,
करतार तुम्हारे हाथों में॥
जब जब संसार का कैदी बनूँ,
निष्काम भाव से कर्म करूँ।
फिर अन्त समय में प्राण तजूँ,
निराकार तुम्हारे हाथों में॥
मुझमें तुझमें बस भेद यही,
मैं नर हूँ तुम नारायण हो।
मैं हूँ संसार के हाथों में,
और संसार तुम्हारे हाथों में॥
🎙️अयोध्यादास Ayodhyadas
🎙️नारायण स्वामी Narayan Swami
🎙️अनूप जलोटा Anoop Jalota