🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
Ab main poora Sadguru paya Malook Das
अब मैं सद्गुरु पाया मन तें जन्म जन्म डहकाया॥
कई लाख तुम रंडी छांड़ी, केते बेटी बेटा।
कितने बैठे सिरदा करते, माया जाल लपेटा॥
कितने के तुम पुत्र कहाये, केते पित्र तुम्हारे।
गया बनारस करकर थाके, देत देत पिण्ड हारे॥
कई लाख तुम लश्कर जोड़े, केते घोड़े हाथी।
तेऊ गये बिलाय छिनक में, कोई रहे न साथी॥
आवागमन मिटाया सद्गुरु पूजी मन की मासा।
जीवनमुक्त किया परमेसुर, कहे मलूकादासा॥