🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
Ab Main Guru Sen Ghar Paya
स्वामी जी भजन Swamiji lyrics
अब मैं गुरु सैन घर पाया।
संशय शोक (की) मिटी कल्पना,
न कहीं गया न आया..............
सत रु सुमेर शील को डोरो,
नाम मणियाँ पिराया।
सुरत शब्द मिल माला फेरी,
अजपा ध्यान लगाया..............
श्वास उश्वास फेरी माला,
मन मंजन करवाया।
मिटी वासना त्रिविध कर्म की,
द्वैत विचार नशाया...............
भया प्रकाश तम सब भागा,
त्रिगुण भेद विलाया।
जीव ईश का भेद मिटाया,
शुद्ध आत्म दरसाया.............
गंगदेव गुरु समर्थ पाया,
अभय भेद थिर थाया।
कहे भैंरुराम जी सुनोभाई साधो,
घर विज्ञानी पाया............