🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
Ab To Deedar Dikha De Achalram Ji
अब तो दीदार दिखा दे, मैं तेरा हो चुका हूँ।
मैं तेरा हो चुका हूँ, मैं तेरा हो चुका हूँ॥
पहना फकीरी बाना, मुझे दुनिया दे रही ताना।
तेरे इश्क में क्या शरमाना, दीवाना हो चुका हूँ॥
नाम सुना मैंने तेरा, दुनिया से मुखड़ा फेरा।
मैंने हरदम तुझको हेरा एक लौं लगा चुका हूँ॥
तेरी विरह सताये, दिन रात नींद नहीं आये।
मुझे अन्नजल जरा न भाये बीमार हो चुका हूँ॥
आया हूँ तेरे दर पे, जाँऊगा दरसन करके।
अचलराम हटेगा मरके, कुर्बान हो चुका हूँ॥
🚩जय श्री गुरु महाराज जी की🙏🏻
राग दरबारी तीनताल Darbaari Teentaal
🎙️ मुख्तियार अली Mukhtiyar Ali