🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
Agyaan Ke Andhero Se Hame Gyan
अज्ञान के अँधेरों से हमें ज्ञान के,
उजालों की ओर ले चलो।
असत्य की दीवारों से हमें सत्य के,
शिवालों को ओर ले चलो॥
सारे जहाँ के सब दुःखों का,
ये ही तो निदान है।
खोजना है ज्ञान को छोड़ना,
अभिमान है।
नफरतों के ज़हर से प्रेम के,
प्यालो की ओर ले चलो॥
हमके मर्यादा न तोड़ें,
अपनी सीमा में रहें।
ना करे अन्याय और,
ना अन्याय औरों का सहे॥
कायरों से दूर हो..........
वीर हृदय वालों की ओर ले चलो
🎙️मनीष तिरखा Manish Tirkha