🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍
🫂
सुमिरन दीप जलाकर करूँ हृदय में ध्यान।
शरण पड़े की लाज रख, हे मेरे भगवान॥
Rakh Laaj Meri Ganpati
Ganesh Vandana गणेश वन्दना
रख लाज मेरी गणपति,
अपनी शरण में लीजिए।
कर आज मङ्गल गणपति,
अपनी कृपा अब कीजिए॥
सिद्धिविनायक दुःखहरण,
सन्तापहारी सुख करण।
करूँ प्रार्थना मैं नित प्रति,
वरदान मङ्गल दीजिए॥
तेरी दया, तेरी कृपा,
हे नाथ ! हम माँगे सदा।
तेरे ध्यान में खोवे मति,
प्रणाम मम अब लीजिए॥
करते प्रथम तव वन्दना,
तेरा नाम है दुःख भञ्जना।
करना प्रभु मेरी शुभ गति,
अब तो शरण में लीजिए॥
🚩 श्री निरंजनी अद्वैत आश्रम भाँवती🙏🏻
🎙️रामस्वरूप भोपा Ramswaroop Bhopa
🎙️हरिओमशरण Hariom Sharan