🕉️🎯👌🏻 श्री हरिपुरुषाय नमः 🌍🫂
Preetam Ke Desh Kaise Baatan Se
Nanak Shabad Gurbaani नानक सबद
प्रीतम के देस कैसे बातन से जाइए।
पूछत पथक तिह मार्ग न धरै पग॥
मुसाफ़िर पूछता है कि पथ पर कदम ही नहीं रखा तो बात करने से मंज़िल (प्रियतम के देश) पर कैसे पहुँचोगे? बातें करने से भूख नहीं मिटती।
पूछत है बैद खात औषध न संजम से।
कैसे मिटे रोग सुख सहज समाइए॥
वैद्य पूछता है कि अगर आपने दवा नहीं ली और न ही कोई परहेज किया तो तुम्हारी बीमारी कैसे मिटेगी और कैसे स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकते हो।
पूछत सुहागन है कर्म दुहागन के।
हृदये व्यभिचार कत सेज बुलाइए॥
पतिव्रता नारी पूछती है कि जिसके कर्म व्यभिचारिणी स्त्री के हैं, मन बुरे विचारों से भरा है, वो पति को बिस्तर पर कैसे बुला सकती है?
गाये सुने आँखें मीचै पाये न परमपद।
गुर उपदेस गहे जो लौं न कमाइये॥
केवल गायन, श्रवण और आँखें बंद करने से प्रभु की प्राप्ति नहीं हो सकती, सद्गुरु का उपदेश धारण किये बिना उस परम ज्योति को प्राप्त नहीं कर सकते हैं!
🚩श्री निरंजनी अद्वैत आश्रम भाँवती🙏🏻
🎙️इन्द्रजीत सिंह Indrajeet Singh
🎙️ सतविंदर सिंह Satwinder Singh गुरबानी
राग मारवा झपताल Raag Marwa Jhaptaal