🕉️🎯👌🏻 श्री हरिपुरुषाय नमः 🌍
Kisi Ke Kaam Jo Aaye Use Insaan Kahte hai
किसी के काम जो आये, उसे इंसान कहते हैं।
पराया दर्द अपनाये, उसे इंसान कहते हैं॥
कभी धनवान है कितना, कभी इंसान निर्धन है।
कभी सुख है,कभी दुःख है,इसी का नाम जीवन है॥
जो मुश्किल में न घबराये, उसे इंसान कहते हैं॥
यह दुनियाँ एक उलझन है, कहीं धोखा कहीं ठोकर।
कोई हँस-हँस के जीता है, कोई जीता है रो-रोकर॥
जो गिरकर फिर सँभल जाये, उसे इंसान कहते हैं॥
अगर गलती रुलाती है, तो राहें भी दिखाती है।
मनुज गलती का पुतला है,अक्सर हो ही जाती है॥
जो गलती कर पछताये, उसे इंसान कहते हैं॥
अकेले ही जो खा-खाकर सदा गुजरान करते हैं।
यों भरने को तो दुनियाँ में, पशु भी पेट भरते हैं।
मगर जो बाँट कर खाये, उसे इंसान कहते हैं॥
जिंदगी की गजल Zindagi ki Ghazal
🚩जय श्री गुरु महाराज जी की 🙏🏻
राग शिवरंजनी Raag Shivranjani
🎙️ हनुमान सहाय जी बनस्थली वाले
Pt. Hanuman Sahay ji Bansthali