🕉️🎯👌🏻 श्री हरिपुरुषाय नमः 🌍🫂
Guru Preet Pyare
Nanak Gurbaani Shabad
गुरु प्रीत प्यारे।
चरन-कमल रिद अन्तर धारे।
हे प्यारेलाल! श्री सद्गुरुदेव से अनन्य प्रेम करो, उन श्रीगुरुचरण-कमलों को अपने हृदय के अन्दर धारण करो।
दरस सफलओ दरस पेखिओ,
गए किल्विष (पाप) गए।
मन निर्मल उजिआरे॥
उनके दर्शन से जीवन सफल है, उनके दर्शन मात्र करने से सारे किल्विष पापों का नाश हो जाता है और मन शुद्ध शान्त ज्ञानरूपी प्रकाश से आलोकित हो उठता है।
बिसम बिसमै बिसम भई।
अघ कोटि हरते नाम लई॥
वह आश्चर्यरूप है, उनकी लीला विस्मयकारी (आश्चर्यजनक) है, उनको दर्शन पाकर मैं आश्चर्यचकित हूँ। गुरुनाम (मंत्र) की महिमा इतनी बड़ी है कि करोड़ों पाप नष्ट हो जाते हैं।
गुर चरन मस्तक डार पही।
प्रभु एक तू ही एक तू ही॥
गुरु चरण रज अपने सिर पर रखिए (श्री गुरु चरण सरोज रज...) वे ही एकमात्र भयंकर संसार से तारने वाले करुणासिन्धु प्रभु हैं। अब हे प्रभु तू ही सहारा है, तू ही आधार है।
भगत टेक तुहारे।
'जन नानक' सरन दुआरे॥
भक्तजनों की लाज तुम्हारे ही हाथों में है, तुम्हीं भक्तों की रक्षा करने वाले हैं, यह नानक दास आपके शरणद्वार पर आ पड़ा है।
नानक सबद गुरबानी
🚩जय श्री गुरु महाराज जी की🙏🏻