🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
Din Neeke Beete Jaate Hai
Kabeer Bhajan कबीर भजन
दिन नीके बीते जाते हैं,
सुमिरन कर ले राम नाम॥
तज विषय भोग सब और काम,
तेरे संग न चाले एक छदाम,
जो देते हैं सो पाते हैं........
जो तू लाग्यो विषय बिलासा,
मूरख फँस गयो मोह की फाँसा,
क्या करता श्वासन की आशा,
गये फिर नहीं आते हैं........
कौन तुम्हारा कुटुम्ब परिवारा,
किसके हो जाने कौन तुम्हारा,
किसके बल हरि नाम बिसारा,
सब जीते जी के नाते हैं........
लख चौरासी भर्म के आया,
बड़े भाग्य मानस तन पाया,
ता पर भी नाहीं कमाया,
फिर पाछे पछिताते हैं.........
सच्चे मन से नाम सुमिर ले,
बन आवे तो सुकृत कर ले,
साधु पुरुष की संगति कर ले,
दास कबीरा गाते हैं............
🚩 श्री निरंजनी अद्वैत आश्रम भाँवती🥀
राग मालकौंस Raag Malkauns
🎙️पं० जसराज Pandit Jasraj