🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः 🌍🫂
Charan Kamal Bando Harirai
चरन कमल बन्दौ हरि राई।
जाकी कृपा पंगु गिरि लंघै,
अन्धे को सब कुछ दरसाई॥
बहिरौ सुनै, मूक पुनि बोलै,
रंक चलै सिर छत्र धराई॥
'सूरदास' स्वामी करुणामय,
बार-बार बन्दौ तिहि पाई॥
मैं श्री हरि के कमल-चरण को प्रणाम करता हूँ जिनकी कृपा से एक लंगड़ा व्यक्ति एक पहाड़ पर चढ़ सकता है और एक अँधा व्यक्ति सब कुछ स्पष्ट रूप से देख सकता है।
बहरा सुन सकता है, गूंगा बोल सकता है और दरिद्र भिखारी नाम और प्रसिद्धि प्राप्त कर सकता है। सूरदास जी कहते हैं, "मेरे भगवान सबसे करुणामय हैं और मैं उनके चरणों में बार-बार वंदन करता हूँ।"
सूरदास भजन Soordas Bhajan
🚩जय श्री गुरु महाराज जी की 🙏🏻
🎙️ अनूप जलोटा Anoop Jalota
राग आशावरी तीनताल 16 मात्रा
Raag Aashawari Teentaal