🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍👌🏻
Ab To Govind Ke Gun Gale
Bindu Bhajan🎧बिन्दु भजन
अब तो गोविन्द के गुण गा ले।
सब कुछ भोग लिए जग के सुख,
सब अरमान निकाले॥
जितने पाप हुए जीवन में,
लेखा कौन सँभाले।
उनका एक उपाय यही है,
जी भरकर पछता ले॥
रंग - बिरंगे फल जगत के,
जितने देखे भाले।
कच्चा रंग सभी का छूटा,
सभी पड़ गए काले॥
‘बिन्दु’ बिन्दु पापों से तूने,
घट के घट भर डाले।
उन्हें बहा दे जल्द बनाकर,
आँसू के परनाले॥
🚩श्री निरंजनी अद्वैत आश्रम भाँवती🙏🏻
🎙️ मुकेश राजेश्वरी Mukesh Rajeshwari